Coronavirus Update : देश में कोरोना का कहर जारी, 86 लाख के पार हुए आंकड़े, जानिए आपके राज्य का हाल

सोमवार को सिर्फ 37 हजार 164 केस आए, 41 हजार 450 मरीज ठीक हो गए और 450 संक्रमितों की मौत हो गई

Coronavirus Update : देश में कोरोना का कहर जारी, 86 लाख के पार हुए आंकड़े, जानिए आपके राज्य का हाल

देश में कोरोना के केस कुछ राज्यों में भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन उसकी तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने की वजह से एक्टिव केस कम होते जा रहे हैं। सोमवार को सिर्फ 37 हजार 164 केस आए, 41 हजार 450 मरीज ठीक हो गए और 450 संक्रमितों की मौत हो गई। एक्टिव केस में 4 हजार 742 की कमी आई। अब कुल एक्टिव केस 5 लाख 4 हजार 916 रह गए हैं।

जानिए आपके राज्य का हाल

- मध्यप्रदेश में सोमवार को 809 कोरोना मरीज मिले। 681 संक्रमित ठीक हुए और छह की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 78 हजार 168 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

-  राजस्थान में सोमवार को 1859 संक्रमित पाए गए। यहां अब तक 2 लाख 13 हजार 169 केस आ चुके हैं। इनमें 16 हजार 542 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 94 हजार 629 मरीज ठीक हो चुके हैं।

- बिहार में 865 नए मरीज मिले। 851 मरीज ठीक हुए और सात की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2 लाख 23 हजार 477 केस आ चुके हैं।

- महाराष्ट्र में सोमवार को 3277 संक्रमित मिले। यहां अब तक 17 लाख 23 हजार 135 केस आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी 10 लाख लोग होम क्वारैंटाइन और 7586 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में हैं। 

- उत्तरप्रदेश में सोमवार को 1627 लोग संक्रमित मिले। इसी के साथ यहां अब तक 4 लाख 99 हजार 190 केस आ चुके हैं। इनमें 22 हजार 956 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 69 हजार 3 लोग ठीक हो चुके हैं।