Coronavirus Update : महामारी की दूसरी लहर जानलेवा, 24 घंटे में 3.79 लाख कोरोना केस, 3645 मरीजों की मौत

हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं

Coronavirus Update : महामारी की दूसरी लहर जानलेवा, 24 घंटे में 3.79 लाख कोरोना केस, 3645 मरीजों की मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा है। महामारी का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार 257 नए कोरोना मरीज बढ़े। बीते दिन 3 हजार 645 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2 लाख 69 हजार 507 मरीज रिकवर हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अभी तक 2 लाख 04 हजार 832 लोगों की मौत हो गई है.। फिलहाल 30 लाख 84 हजार 814 लोगों का इलाज चल रहा है।

भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि WHO और UNICEF के सहयोग से भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं। महराष्‍ट्र में बेकाबू होते हालात को देखते हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भेज जा रहे हैं।