Coronavirus Update : महामारी से मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़, 33% आई बढ़ोतरी, जानिए अपने राज्य का हाल
पिछले एक हफ्ते में जिस रफ्तार से कोरोना केस बढ़े हैं उसने दिसंबर के बाद के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने कहर मचा रखा है। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोरोना के ग्राफ ने डराना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में जिस रफ्तार से कोरोना केस बढ़े हैं उसने दिसंबर के बाद के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना केस में 33% की बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 6 हफ्तों में सबसे ज्यादा 28% से बढ़ी है।
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस हफ्ते देश में 1.56 लाख नए कोरोना मरीज पाए गए हैं जो पिछले 12 हफ्ते बाद सबसे ज्यादा हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही पिछले चार हफ्तों में मामले दोगुने हो चुके हैं। रविवार को 26,386 नए मामले दर्ज किए गए जो 19 दिसंबर के बाद 85 दिन में सबसे ज्यादा है।
जानिए अपने राज्य का हाल
महाराष्ट्र में रविवार को 16,620 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 8,861 मरीज ठीक हुए और 50 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.14 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.34 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,861 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.26 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल में 1,792 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,238 मरीज ठीक हुए और 15 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.57 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,397 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 29,474 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में 743 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 513 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.68 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.59 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,887 मरीजों की मौत हो गई। 4,740 का इलाज चल रहा है।
गुजरात में 810 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 586 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.78 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.69 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,424 मरीजों की मौत हो गई। 4,422 का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में 407 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 350 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.43 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.30 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,941 मरीजों की मौत हो गई। 2,262 का इलाज चल रहा है।