Coronavirus Update : महामारी में थोड़ी राहत, 4 लाख से 3.66 लाख केस, 3,754 मरीजों की गई जान
कोरोनावायरस के बढ़ते ग्राफ के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। हर दिन कोरोना के नए आंकड़े डरा रहे हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते ग्राफ के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। नए मरीजों का आंकड़ा 5 दिन में पहली बार 4 लाख के नीचे आया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 3,754 लोगों को इस दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी है। शनिवार की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले सामने आए थे, जबकि 4092 मरीजों की मौत हुई थी।
देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन ये कहना कि भारत में कोरोना का पीक खत्म हो चुका है ये सही नहीं होगा। पिछले एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के बाद देश में अबतक 2,46,116 लाख मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
देश में अब तक कुल 2,26,62,575 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 37,45,237 लाख हो चुकी है। देश में अब तक 1,86,71,222 करोड़ मरीज कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं।