Coronavirus Update : 24 घंटों में 9,353 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, जानिए अपने राज्य का हाल
इनमें 1 करोड़ 5 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 484 मरीजों की मौत हो गई है
गुरुवार को देशभर में 9,353 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 85 लोगों ने जान गंवाई दी। इस दौरान 15 हजार 722 लोग ऐसे रहे जो रिकवर हुए। अब तक 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 5 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 484 मरीजों की मौत हो गई है। अभी 1 लाख 33 हजार 86 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानिए आपके राज्य का हाल
दिल्ली में गुरुवार को 142 नए मरीज मिले। 135 मरीज ठीक हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब तक 6.36 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.24 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,886 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1051 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में गुरुवार को 169 नए मरीज मिले। 199 मरीज ठीक हुए और एक ने जान गंवाई। अब तक 2.57 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.51 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,828 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1920 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
गुजरात में गुरुवार को 285 नए मरीज मिले। 302 मरीज ठीक हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब तक 2.64 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,399 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,781 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
राजस्थान में गुरुवार को 111 नए मरीज मिले। 174 मरीज ठीक हुए और दो ने जान गंवाई। अब तक 3.18 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,779 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,385 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को 652 नए मरीज मिले। 6,107 मरीज ठीक हुए और 25 ने जान गंवाई। अब तक 20.52 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 19.70 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 51,415 मरीजों की मौत हो चुकी है। 30,265 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।