जानिए, कहां से आया Coronavirus, हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, चीन ने की थी बड़ी साजिश
हांगकांग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में रिसर्चर डॉ. ली मेंग-यान ने यह भी कहा है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आंतक फैलाया है। इस बीच इस महामारी को लेकर एक चौंका देने वाली बात सामने आई है। चीन की एक विषाणुविज्ञानी ने दावा किया है कि कोराना वायरस चीन के वुहान लैब में बनाया गया था। हांगकांग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में रिसर्चर डॉ. ली मेंग-यान ने यह भी कहा है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं, जिन्हें वह प्रकाशित करेंगी।
इससे पहले ली मेंग-यान ने चीन पर कोरोना वायरस फैलने की खबर छुपाने का आरोप लगाया था। शुक्रवार को आईटीवी पर उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत है कि यह वायरस चीन में बनाया गया। उन्होंने कहा, "जिनोम सिक्वेंस मानव फिंगरप्रिंट की तरह है। इसके आधार पर आप इन चीजों की पहचान कर सकते हैं।
मैं इस सबूत का इस्तेमाल लोगों को यह बताने के लिए करूंगी कि कैसे यह चीन से निकला है।" उन्होंने कहा कि वह लोगों के यह भी बताएंगी कि चीन ने इस वायरस को क्यों बनाया। उन्होंने कहा कि अगर आपको जीव विज्ञान की जानकारी नहीं है तो भी आप इस रिपोर्ट को पढ़कर समझ सकेंगे। इस साल की शुरुआत में ली हांगकांग से भागकर अमेरिका चली गई थीं। उन्होंन कहा था कि चीन उन्हें चुप रखना चाहता था।
बताया जाता है कि पिछले साल के अंत में चीन में इस वायरस का पता लग चुका था। वहां कई लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके थे। संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद चीन ने डब्ल्यूएचओ को इसके बारे में जानकारी देने में देर की। उसने जब तक इस वायरस के बताया तब तक यह दुनिया के कई देशों में फैल चुका था। अमेरिका भी चीन को इस वायरस के लिए जिम्मेदार ठहरा चुका है।