Coronavirus Update : 24 घंटों में 3.50 लाख से ज्यादा केस आए सामने, 3,071 मरीजों ने तोड़ा दम, जानिए आपके राज्य का हाल
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 68 हजार 147 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3417 मरीजों ने दम तोड़ दिया
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। हालात ये हैं कि पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि एक दिन कोरोना का ये आंकड़ा चार लाख को भी पार कर चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को थोड़ी राहत दिखाई दी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 68 हजार 147 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3417 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक देश में इस समय 34,13,642 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 12,10,347 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। देश के 12 राज्यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है।
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई पड़ रहा है। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।