Coronavirus Update : देश में अब तक 38.48 लाख मामले आ सामने, जानिए अपने राज्यों का हाल

इसके साथ देश में अब तक 4 करोड़ 55 लाख 9 हजार 380 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं

Coronavirus Update : देश में अब तक 38.48 लाख मामले आ सामने, जानिए अपने राज्यों का हाल

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि बुधवार को 11 लाख 72 हजार 179 टेस्ट किए गए। इसके साथ देश में अब तक 4 करोड़ 55 लाख 9 हजार 380 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 38 लाख 48 हजार 968 हो गई है। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 82 हजार 860 मरीज बढ़े। इसके पहले 29 अगस्त को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 मरीज मिले थे। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

राजस्थान


कोरोना के दौर में अगस्त महीना सबसे बुरा रहा। राजस्थान के शुरुआती 5 महीने तक कुल 42 हजार 83 मामले सामने आए। वहीं, अकेले अगस्त में 42 हजार पॉजिटिव मिले। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कोटा और सीकर हैं। उधर, राज्य में अब तक 4 मंत्री, 3 सांसद और 9 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

बिहार

पटना एम्स में ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में एंटीबॉडी बनने के बाद ही रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन वायरस के खत्म होते ही एंटीबॉडी भी खत्म हो गई। ऐसे लोगों को कुछ महीने सतर्क रहने की जरूरत है। स्वस्थ हो चुके 30 प्रतिशत कोरोना मरीजों में एंटीबॉडी (रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता) नहीं बन पा रही है>

महाराष्ट्र


राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 17 हजार 433 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 1 हजार 703 हो गई है। अब तक 8 लाख 25 हजार 739 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 292 लोगों की मौत हो गई।

उत्तरप्रदेश

राज्य में बुधवार को 1 लाख 36 हजार 240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59 लाख 13 हजार 584 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।