Coronavirus Update :  24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार से ज्यादा नए मरीज बढ़े, अब तक 36.19 लाख मामले

शनिवार को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

Coronavirus Update :  24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार से ज्यादा नए मरीज बढ़े, अब तक 36.19 लाख मामले

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 लाख 19 हजार 169 हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार 457 नए मरीज सामने आए। इसके पहले शनिवार को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, 960 लोगों ने जान गंवा दी। आइए जानते है राज्यों में क्या है कोरोना का हाल...

मध्यप्रदेश


राज्य में कोरोना बढ़ता जा रहा है। रविवार को देश में 1558 मामले सामने आए, वहीं 29 लोगों की मौत भी हुई है। दोनों आंकड़े एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। भोपाल में रविवार को 198 नए मरीज मिले हैं। तीन की मौत भी हुई है। इससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 89 हो गई है।

राजस्थान


 प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। रविवार को 1450 नए मरीज मिले। जयपुर में 2, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक-एक मौत हुई। नए संक्रमितों में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री रमेश मीणा भी शामिल हैं।

बिहार


राज्य में कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। यहां कुल संक्रमितों के 12.61% ही यानी 17019 एक्टिव केस हैं। रिकवरी दर भी बढ़कर 86.88% हो गई है। रविवार को राज्य में 1 लाख 7 हजार 730 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें 2078 संक्रमितों की पहचान हुई। इस बीच, कोरोना से 9 मरीजों की जान गई।

महाराष्ट्र


राज्य में रविवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 16 हजार 408 नए मामले सामने आए। 7 हजार 690 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक 7 लाख 80 हजार 689 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 लाख 93 हजार 548 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 5 लाख 62 हजार 401 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 हजार 399 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई तथा वायरस से संक्रमण के 6,233 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक एक दिन में मिले मामलों में रविवार को मिले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है।