Coronavirus Updates: देश में 99.79 लाख पहुंचा आंकड़ा, मरने वालों की संख्या 1.4 लाख हुआ पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 5 राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों ने महामारी से जंग जीती है

Coronavirus Updates: देश में 99.79 लाख पहुंचा आंकड़ा, मरने वालों की संख्या 1.4 लाख हुआ पार

भारत में कोरोना महामारी के चपेट में आए मरीजों की रिकवरी में तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 5 राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों ने महामारी से जंग जीती है। यह आंकड़े देशभर में ठीक होने वाले मरीजों का 55 फीसदी है। यानी इन 5 राज्यों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या देशभर में ठीक हो चुके मरीजों का 55 फीसदी है। ये राज्य हैं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल।


हालांकि, कोरोना का खतरा भारत में अभी भी बरकरार है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 99.79 लाख हो चुकी है। जिसमें से करीब 3.1 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज देशभर के अस्पतालों में जारी है। वहीं, 95.2 लाख लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1.4 लाख पहुंच गई है।

18 दिसंबर की सुबह जारी कोरोना से जुड़े देश के आंकड़े...

पिछले 24 घंटे में सामने आए नए केस- 22,889
कुल कोरोना मामले- 99,79,447
एक दिन में हुई मौतें- 338 
कुल मौतें- 1,44,789
कुल एक्टिव केस- 3,13,831
कुल ठीक हो चुके मरीज- 95,20,827
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 31,087