Coronavirus Update : संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 59 लाख के पार, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए जबकि पिछले एक दिन में 1089 लोगों को मौत हो गई

Coronavirus Update : संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 59 लाख के पार, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है। लगातार इस महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए जबकि पिछले एक दिन में 1089 लोगों को मौत हो गई। 

नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59, 03,932 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है।

- महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 17,794 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 13,00,757 हो गई।

-कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,655 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 86 मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 5,57,212 हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या 8417 पहुंच गई है।

- झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 661 हो गई. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 1271 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 77709 हो गई