Coronavirus Update : देश में अब तक 1.08 करोड़ से ज्यादा लोग, जानिए आपके राज्य का हाल 

1.55 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.38 लाख का इलाज चल रहा है

Coronavirus Update : देश में अब तक 1.08 करोड़ से ज्यादा लोग, जानिए आपके राज्य का हाल 

देश में मंगलवार को 10,510 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 12,699 लोग ठीक हुए और 85 की मौत हो गई। अब तक 1.08 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें 1.05 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 1.55 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.38 लाख का इलाज चल रहा है। 

जानिए आपके राज्य का हाल

दिल्ली में मंगलवार को 100 नए मरीज मिले। 144 मरीज ठीक हुए। अब तक 6.36 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.24 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,882 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1052 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 167 नए मरीज मिले। 219 मरीज ठीक हुए और दो ने जान गंवाई। अब तक 2.56 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.50 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,825 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1987 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

गुजरात में मंगलवार को 234 नए मरीज मिले। 353 मरीज ठीक हुए और एक ने जान गंवाई। अब तक 2.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.57 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,397 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2,040 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

राजस्थान में मंगलवार को 90 नए मरीज मिले। 125 मरीज ठीक हुए। अब तक 3.18 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,774 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,435 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में यहां मंगलवार को 2,515 नए मरीज मिले। 2,554 मरीज ठीक हुए और 35 ने जान गंवाई। अब तक 20.48 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 19.61 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 51,360 मरीजों की मौत हो चुकी है। 34,640 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।