Coronavirus Update : तेजी से बढ़ रही है महामारी की रफ्तार, 64 लाख पहुंचा आंकड़ा, जानिए आपके राज्य का हाल

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1069 लोगों को मौत हुई है

Coronavirus Update : तेजी से बढ़ रही है महामारी की रफ्तार, 64 लाख पहुंचा आंकड़ा, जानिए आपके राज्य का हाल

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है।  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 लाख को पार कर गया है तो वहीं मौत के आंकड़े ने भी एक लाख हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1069 लोगों को मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 64,73,544 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 44 हजार 996 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 1 लाख 842 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 54 लाख 27 हजार 706 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,32,657 कोरोना जांच की गई है।

- महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई है।

- अहमदाबाद. गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,310 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,055 हो गई।

- झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 729 हो गई। संक्रमण के 729 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गई।