Coronavirus Updates: महामारी का कहर जारी, 37 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा, जानिए आपके राज्य का हाल
4 घंटे में कोरोना से 971 लोगों जान गई
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हर दिन देश में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 78,512 नए मामले सामने आए और इस तरह कुल मामलों की तादाद बढ़कर 36 लाख के पार पहुंच गई। 24 घंटे में कोरोना से 971 लोगों जान गई। देश में अब तक कोरोना से 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के हर रोज 75 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं।
देश में रिकवरी रेट में भी 1% की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 76.85% पहुंच गई है। मतलब हर 100 मरीजों में 76 लोग ठीक हो जा रहे हैं। अब तक 65 हजार 435 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 7.83 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश
बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में एक दिन में 1532 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63 हजार 965 पहुंच गया है। इनमें 13 हजार 914 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। 48 हजार 657 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1394 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 20 मौतें हुईं। जिनमें से इंदौर में 4, भोपाल में 5, ग्वालियर-जबलपुर-खरगौन में 2-2 लोगों ने जान गंवाई है।
राजस्थान
बीते 24 घंटे में कोरोना के 1466 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 81 हजार 693 पर पहुंच गया। 13 लोगों की मौत हो गई।
बिहार
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,324 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 337 हो गई। इनमें 1 लाख 19 हजार 572 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 694 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र
बीते 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 852 नए मामले सामने आए, 11 हजार 158 रिकवर हुए और 184 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब 1 लाख 94 हजार 56 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। अब तक 5 लाख 73 हजार 559 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 583 लोगों की जान जा चुकी है।