Coronavirus Update : भारत में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा, आंकड़ा पहुंचा 56.40 लाख, जानिए आपके राज्यों का हाल

वहीं इन सबके बीच पिछले पांच दिनों से नए मरीज की तुलना में लोग ज्यादा ठीक रहे हैं

Coronavirus Update : भारत में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा, आंकड़ा पहुंचा 56.40 लाख, जानिए आपके राज्यों का हाल

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। covid19india.org के मुताबिक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 56 लाख 43 हजार 481 हो गई है। वहीं इन सबके बीच पिछले पांच दिनों से नए मरीज की तुलना में लोग ज्यादा ठीक रहे हैं। मंगलवार को 80 हजार 321 मरीज मिले, जबकि 87 हजार 7 लोग ठीक हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 1056 लोगों ने दम तोड़ा। इस तरह मरने वालों की संख्या 90 हजार 22 हो चुकी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि हमारे देश में आबादी के अनुपात में कम मौतें हो रही हैं।

- मध्यप्रदेश में मंगलवार को 2544 नए संक्रमित मिले, जबकि 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सितंबर के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि सितंबर में हर दिन औसतन 29 मौतें हुईं। कुल मौतों (2035) में से 31.5% सिर्फ बीते 22 दिन में हुई हैं। यह किसी एक महीने में अब तक की सर्वाधिक कोरोना मौतें हैं।

- राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 27 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा रोगी मिल चुके हैं।

- बिहार में 24 घंटे में 1,609 नए केस बढ़े, जबकि 1,232 लोग ठीक हो गए। 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

- महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को संक्रमितों से ज्यादा लोग ठीक हुए। 24 घंटे में जहां 18 हजार 390 नए मामले सामने आए, वहीं रिकॉर्ड 20 हजार 206 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

-उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 5650 नए केस सामने आए। वहीं, 6589 मरीज रिकवर हुए। प्रदेश में अब तक 3 लाख 64 हजार 543 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।