बड़ी खबर : Delhi में फिर Coronavirus की वापसी, तेजी से बढ़ी संक्रमितों की संख्या 

दिल्ली में कोरोना मरीजों की दर में उछाल आ रहा है

बड़ी खबर : Delhi में फिर Coronavirus की वापसी, तेजी से बढ़ी संक्रमितों की संख्या 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जहां एक ओर दिल्ली में मामला पहले गिरता हुआ नजर आ रहा था, वहीं अब अचानक मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच कुछ चौंकाने वाले संकेत मिल रहे हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की दर में उछाल आ रहा है। खासकर, अगस्त महीने में कोरोना के रेट में बढ़ोतरी देखी गई है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले हफ्ते दिल्ली में जितने कोरोना टेस्ट किए गए, उनमें से 7.4 फीसदी लोग पॉजिटिव आए हैं। जबकि अगर एक दिन की बात करें तो यह आंकड़ा और भी ऊपर चला गया है। अगस्त महीने में ये अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना रेट है। एक तरफ जहां दिल्ली मेट्रो खोलने की भी तैयारी कर रही है, वैसे में संक्रमण का ग्राफ बढ़ना चिंताजनक है।

सोमवार को ही दिल्ली में कोरोना के 1061 नए केस सामने आए, जबकि 13 मरीजों की मौत कोरोना से हुई। इसके साथ ही सोमवार तक दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,62,527 पहुंच गया और मरने वालों की संख्या 4,313 हो गई।

एक हफ्ते का औसत कोरोना रेट जहां 7.4 फीसदी है, वहीं रविवार को एक दिन में कोरोना रेट 8.9 फीसदी पहुंच गया। यानी जितने सैंपल टेस्ट किए गए, उनमें से 8.9 फीसदी लोगों के रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में कोरोना के ये हालात जुलाई महीने में देखे गए थे। रविवार को कुल 11 हजार 910 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की गई। इनमें 8084 (67.9%) लोगों के एंटीजन या रैपिड टेस्ट कराए गए।