Coronavirus Update : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा केस आए सामने, Lockdown व नाइट कर्फ्यू

जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं

Coronavirus Update : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा केस आए सामने, Lockdown व नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर कहर बरपा रहा है। महाराष्ट्र में महामारी का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी।

उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,008 तक पहुंची

विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये। विभाग के मुताबिक दिन में 3,753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और अबतक 20,24,704 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,008 है।

राज्य भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,62,84,612 नमूनों की जांच की गई है जिनमें 84,794 परीक्षण आज किये गये। विभाग के अनुसार राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.95 फीसद और संक्रमण दर 2.42 फीसद है। मुंबई में 1,061, पुणे में 790, अमरावती में 632 और नागपुर में 796 नए मामले सामने आए।

नाइट कर्फ्यू व लगा लॉकडाउन

राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन  लगाया गया है। ठाकरे ने कहा कि मैं राज्य में लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहता लेकिन मजबूरी दूसरी चीज है। लोगों को लॉकडाउन से बचने के लिए मास्क लगाने चाहिए।