Coronavirus Update : महामारी की रफ्तार पड़ी धीमी, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों ने गवाई सबसे ज्यादा जान
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक जान गंवाने वाले 70% लोगों को संक्रमण के साथ दूसरी बीमारियां भी थीं
देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट है जिससे ये साफ होता है कि कोरोना ने किस उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक जान गंवाने वाले 70% लोगों को संक्रमण के साथ दूसरी बीमारियां भी थीं। इनमें शुगर, हायपरटेंशन, दिल और फेफड़े की बीमारी वाले सबसे ज्यादा थे। उम्र के हिसाब से देखें तो कोरोना से मरने वाले 55% लोगों की उम्र 60 साल से अधिक थी, जबकि 45 से 60 साल के 33% मरीजों ने जान गंवाई है।
जानिए आपके राज्य का हाल
दिल्ली में मंगलवार को 157 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 218 लोग रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 34 हजार 229 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 21 हजार 783 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 820 की मौत हो चुकी है। अभी 1626 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 228 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 515 लोग रिकवर हुए और 2 की मौत हो गई। अब तक यहां 2 लाख 54 हजार 85 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 47 हजार 73 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3793 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3219 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
गुजरात में मंगलवार को 380 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 637 लोग रिकवर हुए और 2 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 59 हजार 867 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 51 हजार 500 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4381 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3986 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
राजस्थान में मंगलवार को राज्य में 125 कोरोना मरीज मिले। 257 लोग ठीक हुए। राहत की बात है कि संक्रमण के चलते किसी की जान नहीं गई। अब तक यहां 3 लाख 16 हजार 970 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 लाख 11 हजार 374 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,760 की मौत हो चुकी है। अभी 2836 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 2,405 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2106 लोग रिकवर हुए और 47 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 13 हजार 353 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 19 लाख 17 हजार 450 लोग ठीक हो चुके हैं। 50 हजार 862 मरीजों की मौत हो चुकी है। 43 हजार 811 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।