Coronavirus Update : इन राज्यों में नहीं दिख रही है गिरावट, केंद्र को लिखी चिट्टठी, जानिए कितने है एक्टिव केस
इन राज्यों में हाल के दिनों में नए मामलों की संख्या में स्थायी गिरावट नहीं दिख रही है। देश के कुल एक्टिव केस में से 59% यहीं हैं
यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इन राज्यों से अपने यहां कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। इन राज्यों में हाल के दिनों में नए मामलों की संख्या में स्थायी गिरावट नहीं दिख रही है। देश के कुल एक्टिव केस में से 59% यहीं हैं। इनमें सबसे ज्यादा केरल में लगभग 28.61% मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 22.79%, छत्तीसगढ़ में 3.99% और पश्चिम बंगाल में 3.89% केस हैं। इन राज्यों को सख्त निगरानी रखने और बढ़ते मामलों की जांच के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है।
जानिए आपके राज्य का हाल
- दिल्ली में बुधवार को 654 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 719 लोग रिकवर हुए और 16 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 28 हजार 352 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 13 हजार 246 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 625 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4481 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 730 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 633 लोग ठीक हुए और 8 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 46 हजार 48 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 33 हजार 862 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3670 लोग जान गंवा चुके हैं। 8516 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- गुजरात में बुधवार को 665 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 897 लोग ठीक हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 49 हजार 246 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 36 हजार 323 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4329 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8594 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- राजस्थान में बुधवार को 436 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 564 लोग रिकवर हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 11 हजार 111 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 690 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2723 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7698 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- महाराष्ट्र में बुधवार को 4,382 नए कोरोना मरीज मिले। 2570 लोग रिकवर हुए और 66 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 54 हजार 553 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 52 हजार 759 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 825 मरीजों की मौत हो चुकी है। 50 हजार 808 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।