Coronavirus in Delhi : दिल्ली में नहीं थम रही महामारी की रफ्तार, 131 लोगों की मौत, 24 घंटे में 7,486 नए पॉजिटिव केस
दिल्ली में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। महामारी की रफ्तार रोकने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 131 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई है। तो वहीं 7,486 नए कोरोना (COVID-19) के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। तो वहीं 6,901 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल कर ली है। नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 42,458 एक्टिव केस हैं। 4,52,683 लोगों कोरोना को मात देने में कामयाब हो गए हैं. इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. तो वहीं अब तक दिल्ली में कोरोना से 7,943 लोगों की मौत रिकॉर्ड हो चुकी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में कोरोना के मरीज़ कई दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बेड्स के हालात ठीक हैं। खाली बेड्स हैं, अगर कुछ एक निजी अस्पतालों को छोड़ दें तो। लेकिन आईसीयू बेड्स की कमी हो गई है। आईसीयू बेड कम पड़ गए हैं। लेकिन पूरी कोशिश है कि बेड्स की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने आज यह बात जीटीबी अस्पताल का दौरा करते हुए मीडिया से कही।