इन देशो में Coronavirus की दूसरी लहर, मई तक लगाई इमरजेंसी, बंद की पैसेंजर ट्रेनें, आने जाने पर भी लग सकती है रोक

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने कहा कि रात 11 बजे से अगली सुबह छह बजे तक कर्फ़्यू लागू रहेगा यानी लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी

इन देशो में Coronavirus की दूसरी लहर, मई तक लगाई इमरजेंसी, बंद की पैसेंजर ट्रेनें, आने जाने पर भी लग सकती है रोक

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। भारत में इसकी रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड में कोरोना फिर अपनी रफ्तीर तेज कर सकता है। वहीं बाकि देशों की बात करें तो स्पेन में कोविड-19 संक्रमण की नई लहर को नियंत्रित करने के लिए रात के वक़्त में कर्फ़्यू लगा दिया है और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।

स्पेन में लगा कर्फ़्यू

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने कहा कि रात 11 बजे से अगली सुबह छह बजे तक कर्फ़्यू लागू रहेगा यानी लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। ये प्रतिबंध रविवार से लागू हो गए हैं। 

श्रीलंका में 16 पैसेंजर ट्रेनों को किया बंद

उधर श्रीलंका ने भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र सबसे ज्यादा भीड़ वालीं 16 पैसेंजर ट्रेनों को फ़िलहाल बंद कर दिया है।

आने-जाने पर भी लग सकता है प्रतिबंध

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने ये भी कहा कि आपातकाल के तहत स्थानीय प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो संसद से नए नियमों की समयावधि बढ़ाकर छह महीने करने के लिए कहेंगे, जो फिलहाल 15 दिन है। इस साल की शुरुआत में संक्रमण की पहली लहर के दौरान स्पेन में हालात बहुत चिंताजनक थे। जिसे देखते हुए ज़्यादा कड़ा लॉकडाउन लगया गया था, जो दुनिया के सबसे सख़्त लॉकडाउन में से एक था।