Coronavirus Update : देश में कोरोना का कहर जारी, 86 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, जानिए आपके राज्य का हाल
इसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा पांच लाख से नीचे आ गया
देश में कोरोना के आंकड़ों ने मंगलवार को बड़ी राहत दी। एक दिन में ही 10 हजार 457 एक्टिव केस कम हो गए। इसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा पांच लाख से नीचे आ गया। हालांकि, इसे छह लाख से पांच लाख होने में 12 दिन लगे, जो पिछले एक लाख केस कम होने के मुकाबले पांच दिन ज्यादा है। देश में मंगलवार को 44 हजार 724 नए मरीज मिले, 54 हजार 639 संक्रमित ठीक हुए और 511 की मौत हो गई। अब तक कुल 86.35 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 80.11 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.27 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है और 4.94 लाख का इलाज चल रहा है।
जानिए आपके राज्य का हाल
- मध्यप्रदेश में मंगलवार को 900 नए केस आए, 793 मरीज ठीक हुए और आठ की मौत हो गई। एक्टिव केस में 99 की बढ़ोतरी हुई। अब तक 1 लाख 79 हजार 68 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
- राजस्थान में मंगलवार को 1902 नए मामले सामने आए, 1709 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। एक्टिव केस में 183 की बढ़ोतरी हुई। अब तक 2 लाख 15 हजार 71 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
- बिहार में मंगलवार को 798 नए मरीज मिले, 6517 लोग ठीक हुए और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 24 हजार 275 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
- महाराष्ट्र में मंगलवार को 3791 नए मरीज मिले, 10 हजार 769 लोग ठीक हो गए और 110 मरीजों की मौत हुई। अब तक 17 लाख 26 हजार 926 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
- उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 2121 नए केस आए, 2201 लोग ठीक हुए, 30 की मौत हुई। अब तक 5 लाख 1 हजार 311 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 71 हजार 204 लोग ठीक हो चुके हैं और 7261 मरीजों की मौत हो चुकी है।