Coronavirus Update : 1.19 लाख मरीजों की मौत, अब तक 79 लाख हुए संक्रमित, जानिए आपके राज्य का हाल

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 79.9 लाख केस आ चुके हैं

Coronavirus Update : 1.19 लाख मरीजों की मौत, अब तक 79 लाख हुए संक्रमित, जानिए आपके राज्य का हाल

कोरोना वायरस कहर के बीच एक अच्छी खबर है। अब इस कहर की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। रविवार को 45 हजार 590 नए केस आए और 460 संक्रमितों की मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा बीते 106 दिन में सबसे कम है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 79.9 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 71.33 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.19 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जानिए आपके राज्य का हाल

- मध्यप्रदेश में रविवार को 951 नए मरीज मिले, 1181 लोग ठीक हुए और 10 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 67 हजार 249 हो गया है। 

- राजस्थान में रविवार को 1821 लोग संक्रमित पाए गए। 2240 लोग रिकवर हुए और 13 मरीजों की मौत हो गई। 1 लाख 86 हजार 243 लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं।

- बिहार में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में 1.4 लाख लोगों की जांच हुई। इनमें 749 लोग संक्रमित पाए गए। अब तक 2 लाख 12 हजार 192 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 6059 नए मरीज मिले, 5648 लोग रिकवर हुए और 112 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 45 हजार 20 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

- उत्तरप्रदेश में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 6882 हो गई है। रविवार को 28 संक्रमितों की मौत हुई। 2032 नए मरीज मिले और 2368 लोग रिकवर हुए।