Coronavirus Update : 24 घंटे में इन राज्यों में तेजी से बढ़े आंकड़े, अब तक 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं, जानिए आपके राज्य का हाल
इनमें से 1.03 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.53 लाख ने इस महामारी से जान गंवाई है, जबकि 1.70 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है
देश में बीते 24 घंटे में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल में ही 400 से ज्यादा केस आए हैं। बाकी सभी राज्यों में यह आंकड़ा इससे कम रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.03 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.53 लाख ने इस महामारी से जान गंवाई है, जबकि 1.70 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानिए आपके राज्य का हाल
- दिल्ली में बुधवार को 96 लोग कोरोना संक्रमित मिले। यह आंकड़ा पिछले 9 महीनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 अप्रैल 2020 को 76 लोग संक्रमित पाए गए थे। पिछले 24 घंटों में 212 लोग रिकवर हुए और 9 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 34 हजार 325 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 21 हजार 995 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 829 की मौत हो चुकी है। अभी 1501 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
- मध्यप्रदेश में बुधवार को 185 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 345 लोग रिकवर हुए और 6 की मौत हो गई। अब तक यहां 2 लाख 54 हजार 270 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 47 हजार 418 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3799 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3053 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- गुजरात में बुधवार को 353 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 462 लोग रिकवर हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 60 हजार 220 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 51 हजार 962 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4382 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3876 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- राजस्थान में 134 कोरोना मरीज मिले। 305 लोग ठीक हुए और एक की मौत हुई। अब तक यहां 3 लाख 17 हजार 104 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 लाख 11 हजार 679 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,761 की मौत हो चुकी है। अभी 2664 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- महाराष्ट्र में बुधवार को 2,171 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2556 लोग रिकवर हुए और 32 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 15 हजार 524 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 19 लाख 20 हजार 6 लोग ठीक हो चुके हैं। 50 हजार 894 मरीजों की मौत हो चुकी है। 43 हजार 393 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।