Coronavirus Update : भारत में कोरोना के मामले 43 लाख के करीब, मृत्यु दर में आई गिरावट

भारत में सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 75,809 नए मामले सामने आए हैं

Coronavirus Update : भारत में कोरोना के मामले 43 लाख के करीब, मृत्यु दर में आई गिरावट

कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है। www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 74 लाख 79 हजार 207 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 73 हजार 109 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 96 हजार 421 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 75,809 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43 लाख के करीब हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड 19 वायरस की चपेट में आकर 72,775 मरीजों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय कोविड-19 के 8,83,697 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 33.23 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.65 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.70 फीसदी है। वहीं, 20.65 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में सात सितंबर तक कुल 5,06,50,128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से सोमवार को एक दिन में 10,98,621 नमूनों की जांच की गई।