महाराष्ट्र विधानसभा में कोरोना की दस्तक, 2 मंत्री समेत 55 लोग कोविड-19 पॉजिटिव
इन सभी लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़, के सी पदावी और बीजेपी विधायक समीर मेघे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान करीब 55 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इनमें राज्य सरकार के 2 मंत्री, विधायक, विधानसभा के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं. इन सभी लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़, के सी पदावी और बीजेपी विधायक समीर मेघे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मंत्री के सी गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल शाम कोविड-19 के लक्षण उभरने पर, आज मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. मेरे लक्षण हल्के और मैं स्वस्थ हूं व आइसोलेशन में हूं. मेरी उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट है जो मेरे संपर्क में आए थे वे आने वाले कुछ दिनों तक सावधानी बरतें.
वीकेंड पर राज्य विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने और उसकी कवरेज के लिए पहुंचे करीब 2300 लोगों का एक कैंप लगाकर कोविड-19 टेस्ट किया गया. महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को समाप्त होने वाला है. इससे पहले कोविड-19 संक्रमण के चलते सत्र की अवधि को 5 दिन के लिए घटा दिया गया था. राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है जबकि 3 सप्ताह पहले यह संख्या 6200 थी. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.