Corona का खौफ: दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम बंद
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है।पता चलने पर स्टेडियम स्थित कार्यालय भी अगले आदेशों तक बंद.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम स्थित दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जबकि पता चला कि एक कर्मचारी Corona पॉजिटिव होने के बावजूद कार्यालय आ गया। मामले का पता चलने पर आनन-फानन में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है।पता चलने पर स्टेडियम स्थित कार्यालय भी अगले आदेशों तक बंद.
डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके अलावा पूरे स्टेडियम और कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करने के निर्देश भी किए गए हैं। इतना ही नहीं, कई कर्मचारियों को आइसोलेशन से गुजरना होगा और Corona संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आए लोगों की पहचान करनी होगी।
मनचंदा इस बात से नाराज हैं कि कर्मचारियों को बिना Corona निगेटिव प्रमाण पत्र के ही काम पर वापास आने दिया गया। पॉजिटिव आए स्टाफ मेंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अब नए सिरे से कोविड की गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार कोविड लक्षणों को लेकर जो भी व्यक्ति छुट्टी लेगा वह Corona परीक्षा कराए बिना दोबारा कार्यालय नहीं आएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए और इस संबंध में लापरवाही नहीं बरती जाए।