विजय हजारे ट्रॉफी में कोरोना वायरस की दस्तक, तीन खिलाड़ी CORONA संक्रमित, क्वारैंटाइन किया
ये खिलाड़ी बिहार, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से हैं. तीनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन यानी टीम से अलग रखा गया है.
भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) पर कोरोना वायरस (Corona Virus) की छाया पड़ गई है. तीन टीमों के तीन खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के दौरान अभी तक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. ये खिलाड़ी बिहार, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से हैं. तीनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन यानी टीम से अलग रखा गया है. टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के साथ ही बीसीसीआई की चिंता को भी बढ़ा दिया है। हालांकि संक्रमित खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
जयपुर में है महाराष्ट्र और हिमाचल की टीम
Vijay Hazare Trophy 2021 के तहत महाराष्ट्र और हिमाचल की टीम जयपुर में मौजूद है तो वहीं बिहार की टीम बंगलूरू में मुकाबले खेल रही है। फिलहाल बिहार की टीम को भी पृथकवास में रहने को कहा गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के आयोजन के दौरान भी जम्मू-कश्मीर का एक खिलाड़ी संक्रमित मिला था।
सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 का परीक्षण कराया जा रहा है. बिहार ने 22 खिलाड़ियों को परीक्षण के लिये भेजा है. बिहार की टीम को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और उसे अपने सभी लीग मैच बेंगलुरू में खेलने हैं। उसे बुधवार को लीग मैच में उत्तर प्रदेश से भिड़ना है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम का ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम वेस्टइंडीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। टीम को श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षा ने मंजूरी दे दी है। सुरंगा लकमल को टीम में तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली है। क्योंकि लाहिरु कुमारा को कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसलिए लाहिरु अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे। 23 फरवरी को श्रीलंकाई टीम कैरेबियाई पहुंचेगी।