Good News : कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब तक आ रही है दवा
इसके तहत कोरोना वैक्सीन को लेकर दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक और जर्मनी की बायोएनटेक ने बड़ी खुशखबरी दी है
कोरोना वायरस का कहर जारी है, वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा भी चोरो पर है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन को लेकर दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक और जर्मनी की बायोएनटेक ने बड़ी खुशखबरी दी है। वैक्सीन कंपनी ने दावा किया है कि अगर वैक्सीन के अंतिम परिणाम भी हमारी उम्मीद के मुताबिक आते हैं तो हम ये कह सकते हैं कि COVID-19 वैक्सीन क्रिसमस से पहले बाजार में आ जाएगी।
कंपनी के मुताबिक वैक्सीन का टेस्ट अलग-अलग उम्र के लोगों पर किया जा रहा है। अभी तक वैज्ञानिकों ने जिस तरह की उम्मीद जताई थी, परिणाम भी उसी के मुताबिक मिल रहे हैं। BioNTech के मुख्य कार्यकारी युगुर साहिन ने कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन दिसंबर के मध्य तक आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे सकता है। इसी तरह यूरोपीय संघ से भी कुछ शर्तों के साथ दिसंबर के मध्य तक मंजूरी मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ हमारी उम्मीदों के मुताबिक रहा तो हम दिसंबर के मध्य तक वैक्सीन बाजार में उतारने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि क्रिसमस से पहले वैक्सीन को बाजार में उतारा जा सकेगा। बता दें कि अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी फाइजर ने हाल में दावा किया है कि कंपनी की कोविड वैक्सीन अपने अंतिम विश्लेषण में 95 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है। इसके साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही अमेरिकी नियामक संस्था के पास वैक्सीन (Vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन किया जाएगा।