इस दिन भारत में लॉन्च हो सकती है कोरोना वैक्सीन, ICMR ने दी बड़ी जानकारी

भारत समेत दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। पूरी दुनिया सुरक्षित और कारगर कोरोना वैक्सीन खोज रही है। इस बीच कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 

इस दिन भारत में लॉन्च हो सकती है कोरोना वैक्सीन, ICMR ने दी बड़ी जानकारी

भारत समेत दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। पूरी दुनिया सुरक्षित और कारगर कोरोना वैक्सीन खोज रही है। इस बीच कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 

भारत कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन ‘Covaxin’ फरवरी में आ सकती है। गौरतलब है कि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह वैक्सीन देश वासियों को मुफ्त में दी जाएगी।

सरकारी वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी 2021 में देश को कोवैक्सीन मिल सकती है। यह वैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी होगी। एक वरिष्ठ सरकारी वैज्ञानिक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भारत सरकार द्वारा समर्थित कोविड-19 वैक्सीन फरवरी महीने में लोगों को देने की शुरूआत की जा सकती है।

भारत बायोटेक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कोवैक्सीन को विकसित कर रही है। पहले इसे अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की योजना थी। कोरोनावायरस टास्क फोर्स के सदस्य व आईसीएमआर वैज्ञानिक रजनी कांत ने कहा, अब तक की तमाम रिसर्च से पता चला है कि वैक्सीन सुरक्षित है और प्रभावी है। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में फरवरी या मार्च तक वैक्सीन मिल जाए।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हजार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीज़ों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 724 तक जा पहुंच गए हैं। वहीं वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है। 

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 77 लाख 65 हजार 966 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान ही 54 हज़ार 157 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं।