Coronavirus in Delhi : दिल्ली से नोएडा आने वालों के लिए बड़ी खबर, करना होगा ये काम, जारी हुए नए आदेश

दिल्ली से नोएडा आने वालों की औचक कोरोना की जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लिया है

Coronavirus in Delhi : दिल्ली से नोएडा आने वालों के लिए बड़ी खबर, करना होगा ये काम, जारी हुए नए आदेश

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब बुधवार यानि 18 नवंबर से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की औचक कोविड जांच की जाएगी। दिल्ली से नोएडा आने वालों की औचक कोरोना की जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लिया है। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। पहले की तरह ही लोग आराम से आ और जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह टीम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर राहगीरों की कोरोना जांच करेगी। खासकर DND और चिल्ला में नोएडा-दिल्ली की सीमा पर तैनात टीम कोरोना की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में हाल में संक्रमण के बढ़े मामलों की वजह से महामारी से लड़ने की रणनीति को चाकचौबंद किया गया है। सुहास ने कहा कि दिल्ली और अन्य स्थानों से लोगों की आवाजाही की वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। यही वजह है कि औचक जांच करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों को टीम बनाने का निर्देश दिया गया है।


जानकारी हो कि दिल्ली में रोज कोरोना वायरस के 5 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6396 नए मामले सामने आए और राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4.95 लाख पहुंच गयी है। इसके अलावा राजधानी में कोरोना संक्रमण अब तक 7812 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भी सरोजनी नगर मार्केट समेत सभी बाजारों में जबरदस्‍त भीड़ दिखाई दे रही है.। दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल मामले 4,95,598 हैं. इस समय एक्टिव केस की 42004  है और अब तक 4,45,782 लोग डिस्‍चार्ज हो चुके हैं।