Monsoon Session 2020: 14 सितंबर से शुरू होगा मानसून सत्र, कई नियमों में हुआ बदलाव, 72 घंटे पहले सबका होगा Corona Test
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान बिना छुए सुरक्षा जांच की व्यवस्था की जा रही है
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना वायरस के चलते बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह सभी सांसदों से मानसून सत्र शुरू होने के कम से कम 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट कराकर ही संसद में आने को कहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय, आइसीएमआर, एम्स, डीआरडीओ और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संसद सत्र शुरू करने से पहले की तैयारियों पर लंबी बैठक की। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान बिना छुए सुरक्षा जांच की व्यवस्था की जा रही है।
बिड़ला ने स्पष्ट किया कि सांसदों के अलावा जितने भी लोग संसद परिसर में प्रवेश करेंगे, उन सभी का सत्र शुरू होने से पहले कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। इसमें मंत्रालयों के अधिकारियों से लेकर मीडिया के लोग, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी सभी शामिल हैं। जरूरत पड़ी तो सत्र चलने के दौरान भी कोरोना संक्रमण की रैंडम टेस्टिंग भी कराई जाएगी। इस बार मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और एक अक्टूबर को समाप्त होगा। सूत्रों का कहना है कि मानसून सत्र इस बार दो शिफ्ट (सुबह और शाम) में हो सकता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते संसदीय इतिहास में यह सत्र कई बदलावों के कारण अपनी तरह का पहला सत्र होगा।