हो जाएं सावधान ! Coronavirus की असल तबाही आनी है अभी बाकी, जानिए क्या कहा वैज्ञानिक ने

डेविड के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका टली नहीं है और ये काफी खतरनाक स्थिति उत्पन्न कर सकती है

हो जाएं सावधान ! Coronavirus की असल तबाही आनी है अभी बाकी, जानिए क्या कहा वैज्ञानिक ने

कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर हैं। इस बीच विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेविड नाब्ररो एक बार फिर लोगों को चेतावनी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी अभी सिर्फ अपने शुरूआती दौर में है। डेविड के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका टली नहीं है और ये काफी खतरनाक स्थिति उत्पन्न कर सकती है।

आने वाले ही बड़ी तबाही

टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेविड नाब्ररो ने ये जानकारी ब्रिटेन की संसद की हाउस ऑफ कॉमन्स फॉरेन अफेयर्स कमेटी को बताया है कि फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर चिंता मुक्त होने से बड़ा नुकसान हो सकता है। डेविड ने कहा कि ये वक़्त राहत की सांस लेने का नहीं बल्कि आने वाली बड़ी तबाही के लिए तैयार रहने का है।

दूसरी लहर पर बिगड़ेगी हालत

डेविड नाब्ररो विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष प्रतिनिधि हैं और ब्रिटेन के प्रतिष्ठित इंपेरियल कॉलेज लंदन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन के को-डायरेक्टर भी हैं। डेविड ने खासकर यूरोप को लेकर कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आने पर यहां हालात बिगड़ सकते हैं। डेविड ने ब्रिटेन के सांसदों को बताया कि चूंकि कोरोना वायरस बेकाबू हो गया था, इसलिए अब वैश्विक इकोनॉमी में न सिर्फ मंदी बल्कि इसके सिकुड़ने का खतरा भी पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह किसी साइंस फिक्शन मूवी से भी खराब स्थित है।

गरीबों की संख्या हो सकती है दोगुनी

डेविड ने कहा है कि वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को इतना नुकसान हुआ है कि गरीबों की संख्या दोगुनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम अभी महामारी के बीच में भी नहीं पहुंचे हैं, बल्कि ये तो अभी शुरुआत ही है।