कोरोना रिपोर्ट में गफलत : बेनीवाल दिल्ली में ‘पॉजिटिव’ और जयपुर में ‘नेगेटिव’

अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर किस रिपोर्ट को सही माना (Corona Confusion) जाये और किसे गलत. दरअसल लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच करवाई गई.

कोरोना रिपोर्ट में  गफलत : बेनीवाल दिल्ली में ‘पॉजिटिव’ और जयपुर में ‘नेगेटिव’

कोरोना रिपोर्ट के गफलत के चलते संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. यह गफलत  किसी और के साथ नहीं बल्कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ है. क्योंकि 24 घंटे के भीतर कराई गई दो जांचों में अलग अलग रिपोर्ट सामने आई है. यानि पहले पॉजिटिव और फिर नेगेटिव.

अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर किस रिपोर्ट को सही माना (Corona Confusion) जाये और किसे गलत. दरअसल लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच करवाई गई. इसके लिए बेनीवाल ने भी 11 सितम्बर को लोकसभा सचिवालय में जांच करवाई. जिसमें 13 सितम्बर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इसके बाद उन्होंने सेकंड ओपनियन लेते हुए जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए सैंपल दिया. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने लोकसभा परिसर में #Covid19 की जांच करवाई जो पॉजिटिव आई उसके बाद जयपुर स्थित SMS मेडिकल में जांच करवाई जो नेगेटिव आई,दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूँ,आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए ?

सबसे दिलचस्प बात यह है कि बेनीवाल हाल ही में कोरोना से रिकवर होकर लौटे हैं. उनका करीब 11 दिन जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में इलाज चला था. पॉजिटिव से निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. जिसके बाद वे 14 दिन होम क्वारैंटाइन भी रहे. लेकिन अब इस टेस्ट के चलते गफलत की स्थिति पैदा हो गई है.