मेरठ में बेकाबू हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन, 4 केस मिलने से हड़कंप

सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बलवंत एन्क्लेव में 4 महिलाओं में कोरोना की पुष्टि.

मेरठ में बेकाबू हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन, 4 केस मिलने से हड़कंप

मेरठ में बेकाबू हुआ कोरोना का नया स्ट्रेन. कोरोना के नए स्ट्रेन के 4 केस और मिलने से हड़कंप मच गया है. सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बलवंत एन्क्लेव में 4 महिलाओं में कोरोना की पुष्टि.

बताया जा रहा है लंदन से लौटी 2 साल की बच्ची के फूफा और भाई के परिवार के संपर्क में रहीं थीं चारों. कुछ दिन पहले फूफा और उनके लड़के में नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी.

वहीं, अहतियात के तौर पर चारों को पहले ही अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया था. 2 आनंद हॉस्पिटल और 2 सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. मेरठ में अब तक नए स्ट्रेन के 9 केस मिले है.

लंदन से लौटी बच्ची, उसके माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने कहा-बलवंत एन्क्लेव के हर घर कल से फिर जांच होगी. अहतियात तौर पर स्वास्थ्य विभाग हर कदम उठाएगा.