ट्रंप के संक्रमित होने के बाद व्हाइट हाउस में तेजी से बढ़ा संक्रमण का मामला, कई अधिकारी हुए पॉजिटिव
यहां वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार कर चुका है। वहीं इस जानलेवा वायरस ने व्हाइट हाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया है
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। जहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यहां वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार कर चुका है। वहीं इस जानलेवा वायरस ने व्हाइट हाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उनके संपर्क में आने वाले अब अधिकतर अधिकारी कोरोना का शिकार हो गए हैं। गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार समेत शीर्ष सेना अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हैं।
वरिष्ठ नीति सलाहकार स्टीफन मिलर पिछले पांच दिनों से आइसोलेट थे। मंगलवार को जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाए गये। मिलर ने बताया कि वह कोरोना की जांच नियमित रूप से करवा रहे थे, बावजूद इसके वह क्वारंटीन नियमों का पालन कर रहे थे। मिलर की पत्नी और उप-राष्ट्रपति की प्रवक्ता मई में कोरोना संक्रमित हुई थीं, लेकिन उचित इलाज के बाद वह अब स्वस्थ हैं। वहीं, जुलाई में मिलर की 97 वर्षीय दादी की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
कोस्ट गार्ड अधिकारी एडमिरल चार्ल्स रे भी कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद शीर्ष अमेरिकी जनरल मार्क मिले अन्य सेना अधिकारियों के साथ क्वारंटीन नियमों का पालन कर रहे हैं। कोस्ट गार्ड के उप-कमांडेंट एडम रे में कोरोना के हल्के लक्षणों की शिकायत है।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि बीते सप्ताह एडम रे के साथ बैठक में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।