कोरोना संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से मिली छुट्टी, मास्क उतारकर किया सैल्यूट
यहां बीते चार दिनों से कोविड-19 के लिए उनका इलाज चल रहा था
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं बच पाए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अस्पताल में एडमिट थे। अब उनको वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। यहां बीते चार दिनों से कोविड-19 के लिए उनका इलाज चल रहा था। ट्रंप को यहां से व्हाइट हाउस में शिफ्ट किया गया है। हेलिकॉप्टर से व्हाइट हाउस पहुचते ही ट्रंप ने अपना मास्क उतार दिया। अस्पताल से निकलने से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटूंगा।
अमरीका में इसी साल नवंबर की शुरूआत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ट्रंप जल्द चुनाव प्रचार में शामिल होना चाहते हैं। हेलीकॉप्टर मरीन वन से निकलते ही ट्रंप ने मास्क उतार कर अपनी जेब में रख लिया।
फिर बालकनी में गए और वहां से लोगो का अभिवादन किया। इससे पहले व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. सीन कॉनली ने कहा था कि ट्रंप अभी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं आए हैं।
बता दें कि गुरवार को राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद दोनों व्हाइट हाउस में क्वारंटाइन हो गए थे। हालांकि शुक्रवार को हालत बिग़़डने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को वाल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
US President Donald Trump's medical team says he is not entirely 'out of the woods yet' but able to go home, adding that the president's oxygen levels are normal & he will get his fifth dose of Remdesivir at White House: Reuters https://t.co/fUBadIKdTB
— ANI (@ANI) October 5, 2020