Corona impact : यूपी में 30 सितंबर तक इन चीजों पर लगा बैन, लग सकता है संपूर्ण Lockdown
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यूपी में एक बार से फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक की और आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 30 सितंबर तक सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। आदेश में ये भी कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नहीं की जाएंगी, न ही ताजिया निकाले जाएंगे। गणेश उत्सव और मुहर्रम के मद्देनजर सरकार का ये बड़ा फैसला है।
संक्रमण मरीजों में बढ़ोतरी के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताते सरकार को कम्प्लीट लॉकडाउन किए जाने का सुझाव दिया है। ये लॉकडाउन कम से कम दस दिनों का हो सकता है।
नियम तोड़ने पर हो सख्त एक्शन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के (National Latest News) दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन हो। साथ ही सोशल मीडिया पर तीखी नजर रखने और अफवाहों को लेकर सजग रहने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए।