ब्राजील, समित इन देशों में फिर बढ़ा कोरोना के मामले, डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाया खौफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार इसको लेकर दुनिया के देशों को आगाह कर रहा है
देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई देशों में सामने आ रहे डेल्टा वैरिएंट के मामलों ने चिंता को बढ़ाने का काम किया है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की पुष्टि की थी कि दुनिया के 132 देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं और विश्व के 29 देश ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार इसको लेकर दुनिया के देशों को आगाह कर रहा है।
आईएएनएस के मुताबिक ब्रिटेन में 17 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे अधिक कोरोना से मौतें दर्ज की गई हैं। सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान यहां 138 मौत हुई हैं, जिसके बाद यहां पर मौतों का आंकड़ा 129881 हो गया है। देश में कोरोना के नए मामले 21691 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना के कुल मामले 5,923,820 हो गए हैं।
दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1725 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिन की तुलना में ताजा मामलों में करीब 1200 मामलों की तेजी आई है। देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 203926 हो गई है। सिओल और गियांगी प्रांत से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
नेपाल में डेल्टा वैरिएंट के चलते जो मामले बढ़ रहे हैं उसकी वजह से दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसको देखते हुए सुकराराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज अस्पताल में अस्थायी व्यवस्था की गई है जहां पर मरीजों को रखा जा सकता है। यहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है।