Corona का इतना खौफ कि 3 महीने से अमेरिकी एयरपोर्ट में छुपकर रह रहा था भारतीय शख्स
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल का अमेरिकी व्यक्ति 36 वर्षीय आदित्य सिंह कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान इतना घबरा गया था कि वो 3 महीने से एयरपोर्ट में भी छुपकर रह रहा था
शिकागो एयरपोर्ट पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे न सिर्फ सुरक्षा पर सवाल उठे हैं बल्कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में दहशत का नज़ारा भी देखने को मिला है। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल का अमेरिकी व्यक्ति 36 वर्षीय आदित्य सिंह कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान इतना घबरा गया था कि वो 3 महीने से एयरपोर्ट में भी छुपकर रह रहा था। आदित्य ने एयरपोर्ट ऑपरेशन मैनेजर का बैज चुराया था और यात्रियों और अन्य स्टाफ से खाना और पैसे मांगकर गुजारा कर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य शिकागो एयरपोर्ट के सिक्योर सेक्शन में छुपा हुआ था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने बताया कि वो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के खतरे को सोचकर डर गया था किये यात्रा करने से परहेज कर रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक अपने घर आदित्य लॉस एंजीलिस से शिकागो पहुंचे थे और फिर बाहर न जाकर वह तीन महीनों से यहीं था। आदित्य को एयरपोर्ट से बीते हफ्ते गिरफ्तार किया गया है और अब उस पर चोरी, जालसाजी और दुराचार का मामला चल रहा है।
36 वर्षीय आदित्य सिंह को शनिवार को तब गिरफ़्तार किया गया जब एयरलाइन स्टाफ ने उनसे अपनी पहचान बताने के लिए कहा। आदित्य ने जवाब में एक बैज की ओर इशारा किया, लेकिन ये बैज एक ऑपरेशन मैनेजर का था। उस मैनेजर ने अक्टूबर में अपना बैज खोने की शिकायत दर्ज कराई थी।