Corona Vaccination: PM मोदी 16 जनवरी को शुरू करेंगे वैक्सीनेशन कैंपेन, देश को समर्पित करेंगे COWIN App
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जनवरी को सुबह 11 बजे इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई कोविन ऐप (COWIN) को भी लॉन्च करेंगे.
कोरोना को मात देने के लिए भारत में तैयारियां पूरी हो चुकी है. देश में 16 जनवरी से कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन (Corona Vaccination in India) शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जनवरी को सुबह 11 बजे इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई कोविन ऐप (COWIN) को भी लॉन्च करेंगे. कोविन ऐप (COWIN App) के जरिये ही लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. फिलहाल हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. लेकिन आगामी दिनों में आम जनता को भी इस ऐप से जोड़ा जाएगा. और उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.
बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की की तैयारियां अंतिम चरण में है। आज 20 से ज्यादा शहरों तक कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति हो जाएगी। बीती रात पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट से कुल 6 कंटेनर वैक्सीन लेकर रवाना हुए हैं। तीन ट्रकों को मुंबई एयरपोर्ट के लिए भेजा गया है। जबकि पुणे एयरपोर्ट और बेलगाम के लिए एक-एक ट्रक को रवाना किया गया है। खबर ये भी है कि मुंबई एयरपोर्ट से 22 जगहों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा आज देश के 20 से ज्यादा शहरों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है। भारत बायोटेक के वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच चुकी है।
सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के साथ सोमवार को 1.1 करोड़ खुराक के लिए और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक के लिए खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए है. अधिकारियों का अनुमान है कि अगले छह से आठ महीनों में जोखिम भरी परिस्थिति में काम करने वाले लगभग 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को पीएम मोदी एक कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. वो लखनऊ और वाराणसी के कुछ वैक्सीन सेंटर को संबोधित करेंगे. वहां मौजूद एक्सपर्ट्स से भी पीएम मोदी बात करेंगे. बता दें कि दिल्ली समेत 13 अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 56.5 लाख खुराक पहुंचाई जा रही हैं. 16 जनवरी से पहले चरण का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसमें दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ शामिल हैं.