Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में कोविड-19 (Corona Update) के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है।

Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,633 नए केस सामने आए हैं और 1,065 लोगों की कोरोना से जान चली गई है।देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,13,812 हो गई है। इसमें 8,62,320 ममाले सक्रिय हैं। वहीं, 31,80,866 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 70,626 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 8,83,862 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 2,20,661 मामले सक्रिय हैं। अब तक 6,36,574 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 26,276 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 4,87,331 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 1,00,880 सक्रिय केस हैं और 3,82,104 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 4,347 लोगों की मौत हो चुकी है।

 दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी (Corona Update) से 1.89 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है. ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है। दुनिया भर में कोरोना से अब तक 8,79,024 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63,89,057 हो गई है, जबकि वहां 1,92,111 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।