Coronavirus को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, Corona Test का रेट किया तय, जानिए अब कितने में होगा

राज्य में रोज बड़ी मात्रा में नए मरीज सामने आ रहे हैं

Coronavirus को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, Corona Test का रेट किया तय, जानिए अब कितने में होगा

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिनप्रतिदिन बड़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में 96 हजार से अधिक संक्रमित सामने आए हैं और 12 सौ से ज्यादा मरीजों की जान गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। राज्य में रोज बड़ी मात्रा में नए मरीज सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब प्राइवेट लैब की मनमनानी नहीं चल सकेगी। राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम तय कर दिया हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत शिकायतें मिल रही थीं कि प्राइवेट लेब लोगों को ठग रही हैं और कोरोना महामारी का प्रकोप भी बहुत बढ़ रहा था।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (RTPCR) टेस्ट के लिए अब सिर्फ 1600 रुपये ही देने होंगे। आपको बता दें कि प्राइवेट लैब में इस जांच के लिए अब तक 2500 रुपये वसूले जा रहे थे।

आपको बता दें कि  RTPCR जांच में इस्तेमाल होने वाले टेस्ट किट रीजेंट्स और वीटीएम किट के दाम में कमी आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने शुल्क में 900 रुपये घटाने का फैसला किया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।