VHP नेता साध्वी सरस्वती के विवादित बोल- 'गौ माता की रक्षा के लिए घर में रखें तलवार'  

साध्वी सरस्वती ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल (Bajrang Dal) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही.

VHP नेता साध्वी सरस्वती के विवादित बोल- 'गौ माता की रक्षा के लिए घर में रखें तलवार'   

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नेता साध्वी सरस्वती का एक बयान चर्चा में आ गया है. कर्नाटक में रैली के दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि, हिंदू परिवार गौ माता (Cow) की रक्षा के लिए अपने घरों में तलवार रखें. साध्वी सरस्वती ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल (Bajrang Dal) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, साध्वी सरस्वती ने कहा कि अगर आप मोबाइल, कैमरा और कंप्यूटर खरीदने पर लाखों रुपये खर्च सकते हैं तो क्या एक तलवार खरीदकर घर में नहीं रख सकते हैं. आप 1 हजार रुपये की तलवार घर में खरीद कर रखिए ताकि गौ हत्यारों से गौ माता की रक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा करना हमारा धर्म है और अगर हम यह भी नहीं कर सकते हैं तो हमें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.

साध्वी सरस्वती ने कहा, “दुनियाभर में गौ माता की पूजा होती है लेकिन कर्नाटक में उन्हें मांस के लिए मार दिया जाता है. गौ हत्यारों को देश में रहने का कोई हक नहीं है इसलिए हमें इनकी रक्षा के लिए अपने पास तलवार रखनी होगी.” साध्वी सरस्वती ने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व टीपू सुल्तान की तारीफ कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. साध्वी सरस्वती ने गो हत्या, लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है.

कर्नाटक के उडुपी जिले में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह गौ शाला में पैदा हुई थीं इसलिए गौ हत्यारों से गौ माता की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. साध्वी सरस्वती ने कहा कि जब से मैं पैदा हुई हूं, मैंने 2 संकल्प लिए थे, पहला भगवान राम के लिए मंदिर निर्माण और दूसरा गौ हत्यारों का खात्मा करना. इससे पहले भी हिंदू संगठन से जुड़े कई नेताओं ने गौ रक्षा के लिए इस तरह के बयान दिए हैं. वहीं गौ तस्करी के शक के चलते विवाद खड़ा किया है.