कांग्रेस CWC की बैठक में में सोनिया गांधी ने कृषि कानून को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने जल्दबाजी में पास कराया कानून
उन्होंने कहा कि सरकारर ने संवेदनहीनता और अहंकार की सभी हदें पार कर दी हैं
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुक्रवार को शुरू हुई जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। सोनिया गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकारर ने संवेदनहीनता और अहंकार की सभी हदें पार कर दी हैं। किसान आंदोलन को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि इन कानूनों को सरकार ने जल्दबाजी में पास कर दिया।
माना जा रहा है कि इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को हरी झंडी दी जा सकती है और चुनाव तिथि का ऐलान भी हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
Meeting of Congress Working Committee begins. The meeting, being chaired by party's interim president Sonia Gandhi, is being held via video conferencing. pic.twitter.com/7HXP85ddU2
— ANI (@ANI) January 22, 2021