राम मंदिर चंदे पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, 'राम मंदिर के चंदे से शराब पीते हैं बीजेपी के लोग'- कांतिलाल भूरिया का आरोप

कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी नेता राम मंदिर का चंदा लेकर शाम को उस पैसे से शराब पी जाते हैं.

राम मंदिर चंदे पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, 'राम मंदिर के चंदे से शराब पीते हैं बीजेपी के लोग'- कांतिलाल भूरिया का आरोप

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और उसके लिए देशभर में चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है लेकिन अब इसी चंदे को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने  राम मंदिर चंदे को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी नेता राम मंदिर का चंदा लेकर शाम को उस पैसे से शराब पी जाते हैं. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी की तरफ से चंदा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान पर कांग्रेस नेता ने यह बात कही है.

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण के नाम पर इतने सालों तक आपने जो चंदा लिया है वो कहां है? उसे राम मंदिर ट्रस्ट में क्यों नहीं जमा करवाते? बीजेपी के कुछ नेता दिन में लोगों से राम मंदिर के नाम पर चंदा ले रहे हैं और रात में उसी पैसे से शराब पी रहे हैं."  

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के राम मंदिर के चंदे को लेकर दिे गए विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है। इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है और कांग्रेस विधायक को कल युग का आसुरी शक्ति बताया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि वो भली-भांति जानते हैं कि मध्य प्रदेश में उनके कहने से तो किसान सड़क पर आएगा नहीं इसलिए उन्हें आंदोलन के लिए राजनीतिक दलों से अपील करनी पड़ रही है।

हाल ही में गुजरात के कच्छ में राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा की जा रही चंदे वाली एक रैली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. हिंसा के मामले में तीन केस दर्ज किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कम से कम 40 लोगों को गिरफ्तार किया. इस हिंसा में कथित रूप से एक शख्स की मौत की बात भी सामने आई थी. वहीं एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे.