कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजीज मित्र कैप्टन सतीश शर्मा के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, अंतिम यात्रा में पहुंचे

कैप्टन सतीश शर्मा (Satish Sharma) गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे. कहा जाता है कि कैप्टन की सियासत में एंट्री भी पूर्व पीएम राजीव गांधी के चलते हुई थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजीज मित्र कैप्टन सतीश शर्मा के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, अंतिम यात्रा में पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पार्टी नेता कैप्टन सतीश शर्मा के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। राजीव गांधी के करीबी कैप्टन सतीश शर्मा का 17 फरवरी, 2021 को निधन हुआ था। वह नरसिम्हा राव सरकार में वर्ष 1993 से 1996 तक प्रेटोलियम एवं प्रकृतिक गैस मंत्री रहे। उनके निधन पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया था।

 कैप्टन सतीश शर्मा (Satish Sharma) गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे. कहा जाता है कि कैप्टन की सियासत में एंट्री भी पूर्व पीएम राजीव गांधी के चलते हुई थी. इससे पहले वह एक एयरलाइन कंपनी में बतौर पायलट के तौर पर काम किया करते थे. शर्मा को पहली बार 1986 में राज्यसभा जाने का मौका मिला था. इतना ही नहीं राजीव गांधी की मौत के बाद अमेठी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सतीश शर्मा ही खड़े हुए थे और उन्हें जीत भी मिली थी.

भावुक हुई प्रियंका गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने सतीश शर्मा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो साझा कर शोक जताया है.प्रियंका गांधी ने कैप्टन सतीश शर्मा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो, राहुल गांधी और सोनिया गांधी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर कर प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ” RIP कैप्टन सतीश शर्मा, दिल से उदार, दोस्ती में दृढ़ता और अंत तक वफादार रहे, इन्होंने अपना जीवन अच्छी तरह से जीया. मैं आपको दिल से बहुत याद करूंगी.