PM Modi की बैठक का कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने बहिष्कार करने की घोषणा की
हम इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि कोरोना की स्थिति के बारे में सभी को पता होना चाहिए
देश में कोरोना की स्थिति टीकाकरण कार्यक्रम को मंगलवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने बहिष्कार करने की घोषणा की है। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने कहा था कि सभी सांसदों को सिर्फ फ्लोर लीडर्स के बजाय सेंट्रल हॉल में बुलाया जाए। सभी से बात की जानी चाहिए। हमने कहा था कि यह दो स्लॉट में किया जाए। हम इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि कोरोना की स्थिति के बारे में सभी को पता होना चाहिए।
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए कोई बैठक नहीं बुलाई। गरीब किसान एक लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज कर रही है। हम इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
We'd said that all MPs be called in Central Hall instead of just the Floor Leaders. Everyone must be spoken to. We had said that this be done in 2 slots. We're not attending it as everyone should get to know(COVID situation): Congress MP Mallikarjun Kharge on PM briefing on COVID pic.twitter.com/cnPJ5RJ5LH
— ANI (@ANI) July 20, 2021