कांग्रेस अजय माकन Feedback : अंदर चल रहा था फीडबैक कार्यक्रम,बाहर कार्यकर्ताओं में चल रहे थे लात-घूंसे
प्रभारी महासचिव अजय माकन बुधवार को अजमेर दौरे पर थे. माकन होटल के अंदर कांग्रेस नेताओं का फीडबैक (Maken Feedback) ले रहे थे और कार्यकर्त्ता बाहर एक दूसरे से आपस में भीड़ रहे थे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट के बीच चली वर्चस्व की लड़ाई के बाद अब प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Maken Feedback) प्रदेश दौरे पर है. कांग्रेस भले ही कितने दावे कर ले कि अब पार्टी में सब अच्छा है. लेकिन माकन के अजमेर दौरे के दौरान खुल कर गुटबाजी देखने को मिली.
प्रभारी महासचिव अजय माकन बुधवार को अजमेर दौरे पर थे. माकन होटल के अंदर कांग्रेस नेताओं का फीडबैक (Maken Feedback) ले रहे थे और कार्यकर्त्ता बाहर एक दूसरे से आपस में भीड़ रहे थे.
संभाग स्तर फीडबैक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने एक दूसरे खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पायलट गुट के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझ कर अजय माकन से मिलने नहीं दिया जा रहा है. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को नारेबाजी करने वालों को खदेड़ना पड़ा और कुछ को हिरासत में लेना पड़ा. वहीं इससे नाराज विधायक राकेश पारीक, नाराज होकर क्रिश्चन गंज थाने पहुंच गये और कार्यकर्ताओ की रिहाई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
अजय माकन ने गांधी जयंती के दिन गहलोत सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश करे की घोषणा की है. माकन ने कहा कि हर माह वे और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा इसका फीडबैक लेंगे और जनता की जो समस्याएं हैं उनपर राय लेकर सरकार और संबंधित मंत्री तक जाये ताकि उसका निदान हो सके.