बेंगलुरु में हालत खराब, भारी बारिश के कारण पानी में डूबे कई इलाके, घरों के अंदर घुसा पानी
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मादिवाला झील ओवरफ्लो हो गई है, जिस वजह से बीटीएम लेआउट, एचएसआर लेआउट, अनुग्रह लेआउट और मादिवाला क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है
कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। यहां कई इलाके लगातार हो रही बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मादिवाला झील ओवरफ्लो हो गई है, जिस वजह से बीटीएम लेआउट, एचएसआर लेआउट, अनुग्रह लेआउट और मादिवाला क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इन इलाकों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उन्हें देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को यहां कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा।
Karnataka: BTM Layout, HSR Layout, Anugraha Layout, and Madiwala localities flooded due to overflowing of Madiwala lake caused by heavy rainfall in Bengaluru pic.twitter.com/7sWL7Yyv58
— ANI (@ANI) October 14, 2021